कोरोना वायरस से पाकिस्तान भी बुरी तरह पस्त, 4072 लोग संक्रमित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान कोरोना वायरस से बुरी तरह पस्त है और 56 की मौत हो चुकी है जबकि 4072 लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत समेत दुनिया कई देश कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए लॉकडाउन का सहारा ले रहा है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पूरे पाकिस्तान में लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता है। इमरान का कहना था, ”कोई ये न समझे कि पाकिस्तान में कोरोना का ख़तरा नहीं है।  लेकिन 22 करोड़ लोगों को बंद नहीं कर सकते, ये नामुमकिन चीज़ है। इससे पहले भी हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। दुनिया भर में फैली कोरोना की महामारी से पाकिस्‍तान की हालत बहुत खराब है। कोरोना वायरस पीड़‍ितों के इलाज में पाकिस्‍तान की हालत खराब होती जा रही है। अस्‍पतालों में मास्‍क, स्‍टॉफ के लिए प्रोटेक्टिव कपड़े और पर्याप्‍त वेंटिलेटर तक उपलब्ध नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड ऐंड डिवेलपमेंट ने पाकिस्तान को उन देशों में शामिल रखा है जिसकी अर्थव्यवस्था वैश्विक महामारी से बुरी तरह से प्रभावित होगी जो कि पहले ही आईएमएफ और विश्व बैंक की मदद से अपनी गाड़ी आगे बढ़ा रहा है। बहरहाल, इस संकट की स्थिति में पाक आतंक फैलाने की नीति पर अभी भी कायम है।